बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
गोपी प्रसंग सुनकर भाव विभोर हो उठे श्रद्धालु
बाढ़। बाढ़ के राधा कृष्ण मंदिर गुलाबबाग परिसर में श्रीमद् भागवत कथा में कथा वाचक किरण भाई शास्त्री ने कहा कि जीवन में व्यक्ति को हमेशा अपने धर्म और कर्म के प्रति सचेत रहना चाहिए। ईर्ष्या और निंदा से अपना ही नुकसान होता है। कथावाचक ने चीरहरण ,रासलीला, गोवर्धन पर्वत, मथुरा प्रस्थान ,जरासंध गोपी उद्धव संवाद, रुक्मणी, द्वारका में राज्याभिषेक आदि महत्वपूर्ण प्रसंगों का भावपूर्ण प्रस्तुतीकरण किया। इस अवसर पर कर्णवीर सिंह यादव, रणवीर यादव, प्रोफेसर कनक कुमारी आदि मौजूद थे ।वहीं दूसरी तरफ भगवान श्री कृष्णा की आकर्षक झांकी में प्रस्तुत की गई। कथा समाप्ति के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।
बाइट किरण भाई शास्त्री कथा वाचक