बिहार में सरकारी कर्मियों को दुर्गा पूजा में मिलेगी लंबी छुट्टी, होली और दीपावली में भी 3 दिन रहेंगे घर

INDIA CITY LIVE DESK -बिहार में कैबिनेट की मंजूरी के बाद सरकार ने साल 2022 के लिए अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है. आपको बता दे की सरकार के नए कैलेंडर के अनुसार सचिवालय कर्मियों को अगले साल दुर्गा पूजा में लंबी छुट्टी मिलने वाली है.और साथ ही होली जैसे बड़े त्यौहार में भी इसबार सरकारी कर्मी लगातार तीन दिन तक अपने परिवार के साथ घर पर समय बिता सकते हैं. हालाकि बिहार सरकार के 2022 अवकाश कैलेंडर के अनुसार सचिवालय कर्मियों को दुर्गा पूजा के दौरान लगातार 5 दिन की लंबी छुट्टी मिलेगी. अगले साल होली को लेकर 18 और 19 मार्च को छुट्टी है. 18 मार्च को शुक्रवार और 19 मार्च को शनिवार पड़ रहा है. यानी कि अगले दिन रविवार को भी साप्ताहिक छुट्टी रहेगी. लिहाजा इसबार सरकारी कर्मी लगातार तीन दिन होली में अपने घर पर रहेंगे. इसी तरह स्वतंत्रता दिवस सोमवार को पड़ रहा है, ऐसे में सचिवालय में लगातार तीन दिन और क्षेत्रीय कार्यालयों में 2 दिनों की छुट्टी रहेगी. इसी तरह दीपावली पर भी लंबी छुट्टी होगी. अगले वर्ष दीपावली 24 अक्टूबर सोमवार को है. जिससे सचिवालय में लगातार दीपावली की 3 दिन छुट्टी रहेगी जबकि क्षेत्रीय कार्यालयों में 2 दिनों की छुट्टी रहेगी.अवकाश कैलेंडर के मुताबिक पटना सचिवालय में हफ्ते में 5 दिन जबकि क्षेत्रीय कार्यालय में छह दिवसीय कार्य प्रणाली को लागू है. राज्य सरकार के अधीन सभी कार्यालय और राजस्व दंडाधिकारी न्यायालय के लिए 15 अवकाश की घोषणा की गई है. इसमें तीन अवकाश रविवार को पढ़ेंगे. गुरु गोविंद सिंह जयंती, दुर्गा पूजा सप्तमी और हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिन रविवार को पड़ रहा है. वहीं एन आई एक्ट के तहत घोषित अवकाश की सूची में रामनवमी 10 अप्रैल, मई दिवस एक मई, बकरीद 10 जुलाई, गांधी जयंती 2 अक्टूबर, छठ पूजा पर 2 दिनों के अवकाश में 1 दिन 30 अक्टूबर और क्रिसमस 25 दिसंबर रविवार को है.

INDIA CITY LIVE DESK -बिहार में कैबिनेट की मंजूरी के बाद सरकार ने साल 2022 के लिए अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है. आपको बता दे की सरकार के नए कैलेंडर के अनुसार सचिवालय कर्मियों को अगले साल दुर्गा पूजा में लंबी छुट्टी मिलने वाली है.और साथ ही होली जैसे बड़े त्यौहार में भी इसबार सरकारी कर्मी लगातार तीन दिन तक अपने परिवार के साथ घर पर समय बिता सकते हैं. हालाकि बिहार सरकार के 2022 अवकाश कैलेंडर के अनुसार सचिवालय कर्मियों को दुर्गा पूजा के दौरान लगातार 5 दिन की लंबी छुट्टी मिलेगी. अगले साल होली को लेकर 18 और 19 मार्च को छुट्टी है. 18 मार्च को शुक्रवार और 19 मार्च को शनिवार पड़ रहा है. यानी कि अगले दिन रविवार को भी साप्ताहिक छुट्टी रहेगी. लिहाजा इसबार सरकारी कर्मी लगातार तीन दिन होली में अपने घर पर रहेंगे.

इसी तरह स्वतंत्रता दिवस सोमवार को पड़ रहा है, ऐसे में सचिवालय में लगातार तीन दिन और क्षेत्रीय कार्यालयों में 2 दिनों की छुट्टी रहेगी. इसी तरह दीपावली पर भी लंबी छुट्टी होगी. अगले वर्ष दीपावली 24 अक्टूबर सोमवार को है. जिससे सचिवालय में लगातार दीपावली की 3 दिन छुट्टी रहेगी जबकि क्षेत्रीय कार्यालयों में 2 दिनों की छुट्टी रहेगी.अवकाश कैलेंडर के मुताबिक पटना सचिवालय में हफ्ते में 5 दिन जबकि क्षेत्रीय कार्यालय में छह दिवसीय कार्य प्रणाली को लागू है. राज्य सरकार के अधीन सभी कार्यालय और राजस्व दंडाधिकारी न्यायालय के लिए 15 अवकाश की घोषणा की गई है. इसमें तीन अवकाश रविवार को पढ़ेंगे. गुरु गोविंद सिंह जयंती, दुर्गा पूजा सप्तमी और हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिन रविवार को पड़ रहा है. वहीं एन आई एक्ट के तहत घोषित अवकाश की सूची में रामनवमी 10 अप्रैल, मई दिवस एक मई, बकरीद 10 जुलाई, गांधी जयंती 2 अक्टूबर, छठ पूजा पर 2 दिनों के अवकाश में 1 दिन 30 अक्टूबर और क्रिसमस 25 दिसंबर रविवार को है.

BiharcabinetCHAT PUJADurga PujagovernmentholidayINDIA CITY LIVEsecretariat workers