Positive News: हरियाणा से महज 9 घंटे में ऑक्सीजन लेकर जोधपुर पहुंचा टैंकर, बचाई सैंकड़ों मरीजों की जान

कोरोना काल में ऑक्सीजन संकट से जूझ रहे जोधपुर के लिए हरियाणा राज्य बड़ा संकटमोचक बनकर उभरा है. यहां जब एमजीएच अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने वाली थी, तब हरियाणा से ऑक्सीजन के एक टैंकर को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर समय से पहले यहां पहुंचा दिया गया.

 कोरोना संक्रमण का हॉट-स्पॉट बना जोधपुर भी ऑक्सीजन संकट से जूझ रहा है. ऑक्सीजन की कमी से मचे हाहाकार के बीच गुरुवार को पड़ोसी राज्य हरियाणा से आई संजीवनी ‘ऑक्सीजन’ ने सैकड़ों कोरोना मरीजों की जान बचा ली. इसके लिए आनन-फानन में राजस्थान और हरियाणा की पुलिस ने मिलकर ग्रीन कॉरिडोर बनाया.

ग्रीन कॉरीडोर बनने के बाद 20 टन ऑक्सीजन लेकर टैंकर महज 9 घंटे में ही हरियाणा से जोधपुर पहुंच गया. ग्रीन कॉरिडोर के कारण टैंकर ने 24 घंटे का सफर केवल 9 घंटे में ही पूरा कर सैकड़ों कोरोना मरीजों को सांसें दी. पुलिस और परिवहन विभाग की मेहनत के बूते टैंकर चालक ने रास्ते में लगने वाले 15 घंटे बचा लिये

Haryanaoxigen