अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

 

अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

21वें वर्ष भी आयोजित हुआ गड़हा महोत्सव

बलिया जिले के भरौली में आयोजित होता है कार्यक्रम

पुर्वांचल की राजनिति को दिशा देता है यह महोत्सव।

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट

20/12/2021

बलिया जिले के भरौली में भव्य गड़हा महोत्सव का आयोजन इस वर्ष भी बड़े हर्ष के साथ किया गया गढ़हाचंल के नाम से मशहूर इस आयोजन में पूर्वांचल की अनेकों हस्तियों ने शिरकत किया उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर लगे बक्सर जिला मुख्यालय के गंगा के उस पार बलिया जिले के भरौली में आयोजित इस आयोजन में कई नामी-गिरामी कवियों ने शिरकत किया और अपनी कविताएं सुनायी… हास्य कवियों की कविताएं सुनकर रात भर लोग सांस्कृतिक रस में गोते लगाते रहे आपको बता दें कि गड़हा महोत्सव वर्ष 2000 से ही लगातार बड़े स्तर पर भरौली के गड़हा मैदान में किया जाता है जहां कई तरह की राजनीतिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों चर्चाएं होती है गड़हा विकास मंच के संस्थापक द्वारा शुरू कराए गए इस आयोजन को अब गड़हा विकास मंच के अध्यक्ष चंद्रमणि राय एवं भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक गोपाल राय आयोजित कराते हैं ..जहां देश की नामी-गिरामी हस्तियां फिल्मी सितारे एवं कलाकार शिरकत करते हैं इस बार कोरोनावायरस को देखते हुए इस कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया था और यहां हास्य भोजपुरी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था ..अखिल भारतीय भोजपुरी सम्मेलन के तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से आए हास्य कवियों ने खूब तालियां बटोरी.. देर रात तक चले इस आयोजन में उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग रात भर जमे रहे आपको बता दें कि यह आयोजन होता भले ही उत्तर प्रदेश की क्षेत्र में है लेकिन इसके आयोजन और दर्शक सभी बिहार से जुड़े हुए हैं इसलिए इसका हंसासर बिहार के लोगों पर भी पड़ता है और लोग इस कार्यक्रम को देखने पहुंचते हैं..कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उत्र प्रदेश के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने फीता काट खर और दिप प्रज्जवलित कर के किया..
वहीं संचालन प्रसिद्ध कलाकार सुशील राय ने किया।

BuxarHasya kaviSammelan