देवघर: देवीपुर के रामसागर गांव में जमीन विवाद में फायरिंग, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

देवघर जिला के देवीपुर थाना क्षेत्र के रामसागर गांव में जमीन विवाद को लेकर 28 जुलाई के दिन फायरिंग की घटना हुई थी। देवीपुर पुलिस ने इस मामले में हथियार के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

रविवार के दिन इस बाबत आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने पूरे मामले की जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि फायरिंग के इस मामले में एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर देवीपुर थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने फायरिंग करने के आरोपी समेत इस घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से आरोपी के घर के पीछे मिट्टी में गाड़कर रखा हुआ पिस्टल बरामद किया।

इसके अलावे अन्य लोगों के पास से कारतूस भी बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार लोगों में 23 वर्षीय राकेश राउत, 18 वर्षीय अंकित सिंह और 20 वर्षीय शुभम सिंह उर्फ शिवम सिंह का नाम शामिल है। एसडीपीओ ने यह भी बताया कि आरोपी ने पूछताछ में हथियार इस मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपियों से लेने की बात स्वीकार की थी। जिसके आधार पर अन्य दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
बहरहाल मामले में गिरफ्तार अपराधियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।

Report kamdev Das

deogharjharkhand newsPOLICE