हथियारों का कारोबार..वाह रे परिवार.. अवैध हथियार के साथ पिता पुत्र गिरफ्तार..

हथियारों का कारोबार..वाह रे परिवार..

अवैध हथियार के साथ पिता पुत्र गिरफ्तार..

धनसोई पुलिस ने किया गिरफ्तार..

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..
16/4/2022

बक्सर जिले में अवैध हथियारों का शौक और धंधा इन दिनो बहुत तेजी से फल फूल रहा है..आये दिन हो रही घटनाओं से एक तरफ लोग चिंतित है वहीं.. पुलिस भी लगातार छापेमारी कर के आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है ताजा मामला में
हथियार रखने का शौक धनसोई थाना क्षेत्र के एक पिता-पुत्र को उस वक्त महंगा पड़ गया जब अवैध हथियार और कारतूस रखने के जुर्म में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया.
घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर धनसोई थाना अध्यक्ष कमलनयन पांडेय अपने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अवैध रूप से
शराब की बिक्री तथा हथियारों की बरामदगी की. सूचना आलोक में देर रात तक युवक और छापेमारी अभियान चलाया गया, इस दौरान पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के कैथहर गांव में एक पोल्ट्री फार्म से एक देशी कट्टा, एक खाली खोखा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. मामले में स्थानीय निवासी जोखन यादव तथा उनके पुत्र चंदन कुमार गिरफ्तार हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया

BiharBuxarHathiyarKarobaar