तेज गर्मी के विकराल रुप मिलने वाली है से जल्द ही राहत

मई का आधा महीना बीत चुका है।ऐसे में प्री मानसून की गर्मी अपने चरम पर हैं। दक्षिण पश्चिम बिहार के जिले सबसे ज्यादा लू की चपेट में है। यहां दिन का तापमान 45°C तक पहुंच चुका है। भीषण हिट वेव से दिन में तो लोगों का हाल खराब है ही साथ ही हॉट नाइट से लोगों की नींदें भी खराब हो रही है।लेकिन, तेज गर्मी के विकराल रुप से जल्द ही राहत मिलने वाली है। सूबे के अंदर आज से मौसम का रुख बदलने वाला है। एक बार फिर से बारिश वाले बादल बन रहे हैं।

राज्य के अंदर आज से बारिश की शुरुआत होने जा रही है जो अगले तीन चार दिनों तक रहेगी। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि गर्मी भले ही लोगों को परेशान करती हो लेकिन प्री मानसून की बारिश लोगों की जान लेती है।

मौसम विभाग के अनुसार आज भी पटना, गया, जहानाबाद, नालन्दा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और शेखपुरा में लू की संभावना है साथ ही  बीच में बारिश वाली बादल भी छा सकते हैं और आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है .आंधी की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है।

इसके अलावा शेष सभी 14 जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है साथ ही आंधी के साथ ठनका भी गिरने की प्रबल संभावना है। इसीलिए लोगों को सलाह दी गई है कि सावधान रहें अन्यथा दिक्कत हो सकती है।

 

तेज गर्मी के विकराल रुप मिलने वाली है से जल्द ही राहत