होटलों में ठहरने से पहले भरना होगा शपथपत्र.

-होटलों में ठहरने से पहले भरना होगा शपथपत्र.

मद्य निषेध निति के तहत होटल व रेस्टोरेंट संचालको के साथ जिलाप्रशासन ने की बैठक..दिये कई दिशा निर्देश

जन भागेदारी से होगी शराबबंदी सफल…

होटलों में छापेमारी के बाद आक्रोशित थे संचालक

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट

26/11/2021

 

 

जिला समहरणालय के सभागार में जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मद्य निषेध नीति के प्रभावित क्रियान्वयन हेतू जिले के प्रबुद्ध लोगो,राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष एवं जिला एवं अनुमंडलीय स्तरीय शांति समिति के सदस्य एवं होटल एवं रेस्टोरेंट के मालिकों के साथ बैठक आहूत की गई…
बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय ने सभी होटल के मालिकों से कहा कि आप होटल में सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवाएं एवं सीसीटीवी कैमरा को निरंतर कार्यशील रखें।
जिला पदाधिकारी ने होटल मालिकों से कहा कि मद्य निषेध के संबंध में डिस्प्ले हर होटल में होना चाहिए…
बैठक में सभी होटल संचालकों से कहा गया कि आपके होटल में जो व्यक्ति रुकते हैं उनसे एक शपथ पत्र अवश्य ले लें कि जब तक होटल में रहेंगे शराब का सेवन नहीं करेंगे और ना ही वो अपने साथ शराब लेकर आए हैं।
वहीं जिला पदाधिकारी ने सभी वार्ड मेंबर से कहा कि वह सभी वार्डों में मद्य निषेध के संबंध में स्थानीय स्तर पर प्रचार प्रसार करें उन्होंने ने निर्देश दिया कि कॉल सेंटर का नंबर सरकारी प्रतिष्ठानों एव सार्वजनिक जगह पर डिस्पले किये जाऐ…
वहीं पुलिस अधीक्षक ने बैठक में उपस्थित सभी प्रबुद्ध लोगों से कहा कि आप लोग मद्य निषेध के सकारात्मक प्रभाव को स्थानीय स्तर पर प्रचार प्रसार करें हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम समाज में एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण करें।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव, संबंधित थानों के थानाध्यक्ष, शांति समिति के सदस्य, राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, होटल एवं रेस्टोरेंट के संचालक एवं अन्य उपस्थित थे।

Biharhotel