पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय प्रक्षेत्र माननीय श्री संजय सिंहको कोविड के समय उनके नेक कार्यों के लिएअंतरराष्ट्रीयमानवाधिकार समिति द्वारा सम्मानित

आज पटना पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय प्रक्षेत्र माननीय श्री संजय सिंह से मुलाक़ात कर कोविड के समय उनके नेक कार्यों की सराहना करते सर्टिफ़िकेट सम्मान के तौर पर दिया ।
कई लोग संजय जी को अपना आदर्श मानते है । हमारे देश को ऐसे ही रोल मॉडल की ज़रूरत है । यह सम्मान उन्हें अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समिति के एच•आर•डी डिपार्टमेंट , बिहार के टीम द्वारा दी गयी।

आज उन्हें सम्मानित करते वक्त हमारी टीम से राकेश कुमार , निर्मल शर्मा , राकेश शर्मा , मनीष तिवारी ,धर्मराज केशरी , मुकेश जैन , प्रिन्स मिश्रा , संजीव कुमार,दुर्गा राय , रवि कुमार एवं राहुल कुमार मौजूद थे

HRDPOLICE