IAS-IPS की शादी केवल 2,000 रुपये में हुई, दिलचस्प प्रेम कहानी
रायगढ़: खबरों में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी युवराज मरमट और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की अफसर पी. मोनिका का साधारण विवाह है। पिछले हफ्ते अधिकारी जोड़ा कोर्ट मैरिज कर परिणय सूत्र में बंध गया था। बड़े ओहदे पर बैठने वाले इस जोड़े की शादी 2000 रुपये में हुई, जो विशेष है।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पदस्थ ट्रेनी आईएएस अफसर युवराज मरमट ने तेलंगाना कैडर की आईपीएस अफसर पी. मोनिका से शादी की है। उनकी जयमाला कोर्ट रूम में ही हुई। वास्तव में, इस जोड़े ने सादगी से एक-दूसरे को मालाएं पहनाईं और उपस्थित लोगों को मिठाई दी। शादी में दो फूल मालाएं, मिठाई और जज के खर्चों के अलावा दो हजार रुपये खर्च हुए। युवराज मरकट ने 2021 में UPSC में चयन होने से पहले IIT बीएचयू में भी दाखिला लिया था। पी. मोनिका, आईपीएस अफसर, पहले वहीं पैथलॉजी का कोर्स कर चुकी हैं। यही नहीं, वे फिटनेस और स्पोर्ट्स के अलावा ब्यूटी फैशन में भी दिलचस्पी रखते हैं।
रायगढ़ में ट्रेनी IAS अफसर युवराज मरकट की पहली नियुक्ति हुई है। युवराज हाल ही में जिला मुख्यालय में सहायक कलेक्टर बन गए हैं। उन्हें पहले अपनी प्रेमिका पी. मोनिका से कोर्ट मैरिज करके सेटल होना चाहिए था। तब वह अगले कदम की योजना बना रहे हैं। इस कोर्ट मैरिज के बाद, दोनों पति-पत्नी कैमरे के सामने नहीं आ रहे हैं और अपनी अचानक हुई शादी के बारे में कुछ नहीं कह रहे हैं। रायगढ़ में दोनों की शादी का क्या उद्देश्य था, यह स्पष्ट नहीं हुआ। लेकिन दोनों ने सादगी से विवाह किया। दोनों अफसरों को इस मौके पर जिले के वरिष्ठ अफसरों ने भी बधाई दी। कोर्ट मैरिज के दौरान, जिले के कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने नवविवाहित अफसर युगल को बधाई दी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत जितेन्दर यादव ने भी नव दम्पत्ति को शुभकामनाएं दीं। मैरिज सर्टिफिकेट अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े ने सौंपा।
Reported by Lucky Kumari