भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी से सैन्य संबंध बेहद मजबूत हुए, अमेरिकी जनरल ब्राउन ने QUAD पर ये बयान दिए

भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी से सैन्य संबंध बेहद मजबूत हुए

 

इस समय भारत-अमेरिका दोस्ती एक नए शिखर पर है। दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी की घोषणा के बाद से इन संबंधों ने एक नया स्तर हासिल किया है। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन की जुगलबंदी ने दोनों देशों की मित्रता और संबंधों को और भी मजबूत बनाया है।

शीर्ष अमेरिकी जनरल ने सांसदों को भारत को रणनीतिक साझेदार बताते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच सैन्य संबंध मजबूत हुए हैं और उनका दायरा और भागीदारी बढ़ रहे हैं।

सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के सदस्यों के सामने सुनवाई के दौरान जनरल चार्ल्स क्यू ब्राउन ने कहा, ‘‘भारत, अमेरिका का एक रणनीतिक साझेदार है। हमारे सैन्य संबंध मजबूत हुए हैं और दायरे तथा भागीदारी बढ़ी है। ब्राउन ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘‘यदि मेरे नाम की पुष्टि की जाती है तो मेरी रणनीति हमारे मौजूदा द्विपक्षीय सैन्य संवाद और रक्षा औद्योगिक और प्रौद्योगिकी सहयोग का विस्तार करके भारत के साथ प्रमुख रक्षा साझेदारी को मजबूत करना जारी रखने की होगी।’’

क्वॉड से भारत की स्थिति मजबूत हुई

जनरल ब्राउन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नियम-आधारित व्यवस्था को बचाने, नौवहन की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने, लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने, सूचना साझाकरण में सुधार करने और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद, या “क्वाड” बनाया गया है। क्वाड ने समान विचारधारा वाले साझेदारों को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और समृद्धि के लिए मिलकर काम करने का एक महत्वपूर्ण मंच बनाया है। उन्होंने कहा।  “इसके सदस्य देश तेजी से खासकर समुद्री क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों का समाधान करने के इच्छुक हैं|

Reported  by  Lucky  Kumari

भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी से सैन्य संबंध बेहद मजबूत हुए