IIT खड़गपुर के स्टूडेंट ने पुल से छलांग लगाकर की सुसाइड

बिहार के गोपालगंज जिले में इंजीनियरिंग के स्टूडेंट ने पुल से कूदकर सुसाइड कर लिया. आपको बता दे की इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची

INDIA CITY LIVE DESK -बिहार के गोपालगंज जिले में इंजीनियरिंग के स्टूडेंट ने पुल से कूदकर सुसाइड कर लिया. आपको बता दे की इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने एनडीआरएफ की मदद से शव की तलाश शुरू कर दी है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है.घटना विजयीपुर थाने के महुअवा गांव की है.

मृतक की पहचान महुअवा गांव निवासी कृष्ण कुमार के बेटे रानू कुमार के रूप में की गई है. रानू दो साल तक खड़गपुर आईआईटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. परिजनों ने बताया कि रानू मानसिक रूप से विक्षिप्त था. हालाकि उसने विजयीपुर माडर घाट के पुल के ऊपर से छलांग लगाकर जान दे दी. खबर लिखे जाने तक मृतक का शव पानी से बाहर नहीं निकाला जा सका था. परिजन और स्थानीय मल्लाह नदी में मृत रानू के शव की तलाश में जुटे हैं. सीओ बीएन राय ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई है शव की खोज जारी है.

 

committedengineeringfamilyfuroreGopalganj districtgopalganj updateincidentINDIA CITY LIVEinformationjumpingNDRFpolice teamsensationsucidesuicide