Jabalpur News: ‘रक्षाबंधन’ के दिन जबलपुर मेयर का महिलाओं को तोहफा, मेट्रो बस की सवारी मुफ्त, बहने गदगद

Jabalpur News: 'रक्षाबंधन' के दिन जबलपुर मेयर का महिलाओं को तोहफा,

Jabalpur News: ‘रक्षाबंधन’ के दिन जबलपुर मेयर का महिलाओं को तोहफा, मेट्रो बस की सवारी मुफ्त,

Jabalpur News: – सौगातों की झड़ी लगाने में बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे से कम नहीं। जबलपुर में नगर निगम में सत्ता कांग्रेस की हैं। तो पिछले बार तरह मेयर ने इस बार भी ‘रक्षाबंधन’ पर महिलाओं को सिटी मेट्रो बस की मुफ्त यात्रा का अनूठा उपहार दिया है। परंपरा भी है कि भाई-बहन के अटूट रिश्ते वाले इस पवित्र पर्व भाई अपनी बहन को कोई न कोई उपहार जरुर देता हैं। महापौर जगतबहादुर सिंह ‘अन्नू’ ने भी मेट्रो बस का सफ़र करने वाली महिलाओं को सौगात दी। जिसका शहरवासियों ने दिल से स्वागत किया।

जगत बहादुर सिंह अन्नू ने जबलपुर में 21 वें महापौर के रूप में पिछले साल रक्षाबंधन पर्व के ठीक 4 दिन पहले यानि 7 अगस्त को शपथ ली थी। शहर विकास के साथ महिलाओं के मामले में भी भरपूर सुविधाएं देने का वादा किया था। पिछले साल भी रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री मेट्रो बस सेवा का गिफ्ट मिला था।

जबलपुर में विभिन्न रूट्स पर 50 से ज्यादा बसों का संचालन होता हैं। रोजाना करीब पांच हजार महिलाएं सफ़र करती हैं। मेयर की इस सौगात का राखी वाले दिन सभी महिलाओं को लाभ मिलेगा। एक स्थान से दूसरे स्थान तक आने-जाने में किसी भी तरह का किराया नहीं लिया जाएगा। निगम प्रशासन से अनुबंधित जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने भी महापौर की इस मांग को स्वीकार किया। 13 किलोमीटर दूर नुनसर की रहने वाली लक्ष्मी पटेल का कहना है कि शहर में उन्हें 4 अलग-अलग स्थानों पर राखी बांधने जाना पड़ता था, जिसके लिए आने-जाने में किराया भी बहुत लगता था, लेकिन इस बार महापौर के द्वारा दी गई सुविधा से त्यौहार की ख़ुशी दोगुनी हो गई है। हालांकि इस तरह की व्यवस्था पूर्व महापौर प्रभात साहू के कार्यकाल में भी रही। यदि अलग-अलग चार रूट पर सामने दूरी का एक यात्री आने-जाने का किराया जोड़ा जाए, लगभग सौ रुपये होता हैं। महिलाओं को एक दिन इस खर्च से निजात मिलेगी।

 

 

Reported by Lucky Kumari

Jabalpur News: 'रक्षाबंधन' के दिन जबलपुर मेयर का महिलाओं को तोहफाबहने गदगदमेट्रो बस की सवारी मुफ्त