जमाबंदी शुद्धिकरण को लेकर उमड़ी भीड़

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
जमाबंदी शुद्धिकरण को लेकर उमड़ी भीड़
बाढ पंडारक प्रखंड के प्रखंड कार्यालय में जमीन जमाबंदी शुद्धिकरण को लेकर लोगों की भीड उमर पडी है। 15 पंचायत के लोगों की भीड सुबह से ही उमर परी है लाइन में सुबह से ही लोग खड़े हैं कुछ लोग खिड़की पर भी चढ़े हुए हैं लोगों का कहना है कि 15 पंचायत है तो 15 काउंटर होना चाहिए लेकिन मात्र चार काउंटर खोले गए हैं जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है कुछ लोगों का पर पत्र जमा हो सका है बाकी लोग लाइन में खड़े होकर पर पत्र जमा करने के आस में है लेकिन लगता नहीं है कि सभी लोगों का प्रपत्र आज जमा होगा क्योंकि आज अंतिम दिन पर पत्र जमा करने का है और काफी संख्या में लोग जमा है वहीं लोग निराश होकर वापस अपने घर जा रहे हैं कुछ लोग आरोप लगाए हैं कि काउंटर पर बैठे लोग पैसा लेकर प्रपत्र जमा कर रहे हैं।
बाइट कई भूमि धाड़क

जमाबंदी शुद्धिकरण को लेकर उमड़ी भीड़