आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को निजी अस्पतालों में दिए जाने वाले रक्त के लिए सरकार चार्ज करे, यह सही नहीं- डॉ अजय

 

 

आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को निजी अस्पतालों में दिए जाने वाले रक्त के लिए सरकार चार्ज करे, यह सही नहीं- डॉ अजय

कांग्रेस कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य और जमशेदपुर के पूर्व सांसद,आईपीएस डॉ अजय कुमार ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को पत्र लिखकर  आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को निजी अस्पतालों में दिए जाने वाले रक्त के लिए राशि लिए जाने वाले आदेश को वापस लेना का अनुरोध किया है.

डाॅ.अजय कुमार ने पत्र में कहा कि आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को निजी अस्पतालों में दिए जाने वाले रक्त के लिए सरकार चार्ज करेगी, जो सही नहीं है।। सरकार के इस फैसले से बड़ी संख्या में रक्तदाताओं के साथ-साथ समाज के लोगो ने हमारी सरकार के इस फैसले के खिलाफ असंतोष व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि सरकारी ब्लड बैंक कभी भी रक्त के लिए शुल्क नहीं लेते, इसलिए सरकार का ऐसा आदेश रक्तदाताओं को जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करने के लिए हतोत्साहित करेगा और इसके बजाय हमारी सरकार को आयुष्मान भारत के पैनल में शामिल अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, जो मुफ्त रक्त के लिए पैसे वसूलते हैं।

भवदीय
डॉ अजय कुमार,
पूर्व सांसद (जमशेदपुर) एवं कांग्रेस कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य.

jamshedpurJHARKHAND