जनसुरज का जिला इकाई का गठन 

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

जनसुरज का जिला इकाई का गठन

जन सुराज के आज बाढ जिला इकाई का गठन होने पर पर सभी अधिकारी को सम्मानित किया गया

बाढ में आयोजित एक कार्यक्रम में जनसुराज के बाढ जिला इकाई के गठन के पदाधिकारी की घोषणा की गई।

जन सुराज के पटना जिला प्रभारी अनिल आर्य ने बताया कि बाढ़ जिले में जनसुराज के जिला कमेटी का गठन किया गया, जिसमें कई पदाधिकारी को चयन किया गया है।

जो प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक कार्यकारिणी में शामिल है।

जिला अध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि बिहार में जितनी पार्टी थी व्यक्तिवादी जातिवादी और सांप्रदायिकता वादी लेकिन जनसुरज पार्टी में ना तो कोई जाती है ना व्यक्तिवादी है और ना सांप्रदायिक ता है इस पार्टी में सब बराबर है

बाइट महेश सिंह जिला अध्यक्ष

जनसुरज का जिला इकाई का गठन
Comments (0)
Add Comment