जनशताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव यात्रियों में दहशत ..कोई हताहत नहीं..

जनशताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव  यात्रियों में दहशत ..कोई हताहत नहीं..

जनशताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव

यात्रियों में दहशत ..कोई हताहत नहीं..

देर रात असमाजिक तत्वों ने की पत्थरबाजी..

आरपीएफ कर रही जांच…

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..

 

 

दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड से होकर गुजरने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस पर शुक्रवार की देर शाम शरारती तत्वों ने टुड़ीगंज-डुमरांव पथराव कर दिया. अचानक ट्रेन पर हो रहे पथराव से यात्रियों में दहशत फैल गई. घटना को अंजाम देने के बाद शरारती तत्व भागने में सफल रहे. यात्रियों ने इसकी सूचना स्कार्ट पार्टी को दिया. सूचना मिलते ही स्कार्ट पार्टी ने इसकी सूचना कंट्रोल को दिया. सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवानों ने जांच करना शुरु कर दिया. साथ ही यात्रियों से पूछताछ किया गया. बताया जाता है कि पटना से चलकर मडुवाडीह को जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस शनिवार। की देर शाम जैसे ही टुड़ीगंज स्टेशन से आगे बढ़ी. जैसे ही ट्रेन टुड़ीगंज-डुमरांव स्टेशन के बीच पहुंची, तभी शरारती तत्वों ने ट्रेन के स्लीपर बोगी पर पथराव करना शुरू किया. वहीं ट्रेन पर पथराव होता देख यात्री सहम गये. किसी तरह यात्रियों ने सीट के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई. इसके बाद यात्रियों ने इसकी सूचना स्कार्ट पार्टी को दिया. सूचना मिलते ही स्कार्ट पार्टी ने इसकी सूचना कंट्रोल को दिया. सूचना मिलते ही अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवान घटनास्थल पर जांच किया. लेकिन जवानों को कुछ नहीं मिला. जवानों ने कई लोगों से पूछताछ भी किया, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि टुड़ीगंज-डुमरांव स्टेशन के बीच शरारती तत्वों  पथराव कर दिया. मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द शरारती तत्वों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

BiharJansatabdirailway