जनता दरबार में भडके विधायक

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
जनता दरबार में भडके विधायक
बाढ़ बाढ़ के डाक बंगला में विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने जनता दरबार लगाय जनता दरबार में सक्षमता पास नियोजित शिक्षकों ने ज्ञापन देते हुए जल्द शिक्षा विभाग द्वारा आवंटित जिला में पदस्थापना करने की मांग किया।शिक्षकों ने बताया कि मार्च से ही अपनी पोस्टिंग के इंतजार में नितिजित शिक्षक है।सरकार परीक्षा पास कर राज्य कर्मी बनाने की बात कह कर मामले को टाल मटोल कर रही है इससे शिक्षको में अब आक्रोश उत्पन हो रहा है।विधायक ज्ञानू ने आश्वासन देते हुए कहा की उनकी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाए देंगे। वही परसावां के ग्रामीणों द्वारा ग्रामीण सड़क ढकवाहा चक के पास जल जमाव की समस्या को निदान करने की मांग की तो इस पर विधायक भड़क गए वही ग्रामीण और विधायक के बीच हल्की नोक झोंक भी हुई। अंत में विधायक ने कहा कि काम होगा।
बाइट उमेश कुमार शिक्षक

जनता दरबार में भडके विधायक
Comments (0)
Add Comment