जर्जर सड़क पर चलने को लोग मजबूर जगह-जगह सड़क पर बना है गढा जमा है पानी

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
जर्जर सड़क पर चलने को लोग मजबूर जगह-जगह सड़क पर बना है गढा जमा है पानी
बाढ कचहरी मोड़ से थाना तक जो सड़क जाती है उसकी हालत खस्ता है जगह-जगह सड़क पर गड्ढे हैं और गड्ढे में में जल जमाव है इससे आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है बता दे कि यह सड़क विगत तीन चार सालों से इसका खस्ता हालत में है.। कचहरी में दूर-दूर से लोग आते हैं वहीं पर अनुमंडल पदाधिकारी का आवास है। इस सड़क से अधिकारी लोग भी आते जाते हैं लेकिन इन लोगों का ध्यान सड़क बनाने पर नहीं गया है। जिससे आम जनता को काफी कठिनाई होती है।. कभी-कभी दुर्घटनाएं भी हो जाती है क्योंकि लोगों को गड्ढे का अंदाजा नहीं मिलता है जिस कारण वह गिर भी जाते हैं नगर परिषद और अनुमंडल प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए और जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाना चाहिए बता दे की बाढ विधायक भी हर सप्ताहश यहां जनता दरबार लगाते हैं.। लेकिन सड़क पर उनका ध्यान ही नहीं जाता है और वह कहते हैं कि हम विकास किया यह कैसा विकास है । सैकड़ो लोग सुबह-सुबह इस सड़क पर टहलते है। उन्हें भी परेशानी होती है इसी सड़क किनारे तीन मंदिर भी है श्रद्धालुओं को मंदिर में पूजा करने जाने के लिए इसी गंदे पानी से होकर जाना पड़ता है।