JDU MLC – कुबूल है जुमे की छुट्टी- पब्लिक डिमांड पर सरकारी स्कूल चलाना चाहते हैं

JDU MLC – कुबूल है जुमे की छुट्टी – PATNA 27.07.22 – रविवार के बजाय शुक्रवार को छुट्टी दिए जाने का मामला गर्म हुआ तो अब इस पर बवाल शुरू हो गया. दरअसल, किशनगंज के सामान्य 37 सरकारी स्कूलों (उर्दू स्कूल नहीं) में भी शुक्रवार की छुट्टी का मामला सामने आ गया है. सबसे खास बात यह है कि सरकारी दस्तावेजों में भी जुमे की छुट्टी का जिक्र है. जाहिर है अब इस मामले ने सियासी का रंग भी पकड़ लिया है. हिंदू संगठन शिक्षा के मंदिर में धर्म आधारित छुट्टी का विरोध कर रहे हैं और सभी स्कूलों में एक ही नियम रखने की बात कर रहे हैं. वहीं, सत्ताधारी दल जदयू के एमएलसी खालिद अनवर को सरकारी नियमों के विरुद्ध रविवार की जगह शुक्रवार की छुट्टी में कुछ भी गलत नहीं लग रहा है.

जेडीयू MLC खालिद अनवर ने कहा कि बिहार के सरकारी उर्दू स्कूलों में शुक्रवार की छुट्टी की पुरानी परम्परा है; अगर शुक्रवार को हो रहा है तो क्या ग़लत है? जहां ये हो रहा है अगर वहां के लोग ये तय कर रहे हैं तो क्या ग़लत कर रहे हैं? ये निहायत बेवक़ूफी भरी बात है जो इस तरह का आरोप लगा रहे हैं. ये सब राजनीति से प्रेरित है. अगर स्थानीयलोग ये तय कर रहे हैं तो गैर सरकारी उर्दू स्कूलों में भी छुट्टी हो रही है तो उसमें भी कुछ गलत नहीं है. बता दें कि ये वही एमएलसी हैं जिन्होंने वर्ष 2021 में मोहम्मद अली जिन्ना को स्वतंत्रता सेनानी बताकर जदयू को मुश्किलों में डाल दिया था.

वहीं, भारतीय जनता पार्टी के MLC नवल किशोर यादव ने इस मामले को लेकर चुटीले अंदाज में नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, जब सरकार ही इस मामले को देख रही है और सरकार ही चाह रही है; तो इस पर हम लोग क्या बोलें. ये तो सरकार को देखना है न कि क्या गलत है और क्या सही. उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा, मुस्लिम इलाका है सो सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई.

किशनगंज जिले के कई सरकारी स्कूलों (37 स्कूल) में रविवार की जगह अब शुक्रवार को छुट्टी दी जा रही है. शिक्षा विभाग द्वारा इसकी जांच कराए जाने का निर्देश दिया गया है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को ही इसपर आदेश जारी कर पूछा है कि इसकी रिपोर्ट दी जाए कि किस परिस्थिति में रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी दी जा रही है. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गयी है. हालांकि, इस बीच बिहार की राजनीति इस मुद्दे को लेकर गर्म हो उठी है.

JDU MLC - कुबूल है जुमे की छुट्टीजेडीयू MLC खालिद अनवर