*देवघर में सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर लाभूक के बीच निम्नलिखित परिसंपत्तियों का वितरण शिलान्यास व उद्घाटन*
Deoghar
सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस की उपस्थिति व माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी की अध्यक्षता में रांची से राज्यस्तरीय कार्यक्रम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा देवघर जिले के अंधरीगादर पंचायत अन्तर्गत नावाडीह ग्राम के ब्रहमदेव यादव से सीधा संवाद कर कृषि ऋण माफी योजना के तहत मिलने वाले लाभ व इससे होने वाले फायदों से अवगत हुए। साथ हीं माननीय मुख्यमंत्री जी ने जिले के ज्यादा से ज्यादा लोगों को कृषि ऋण माफी योजना का लाभ लेने का आग्रह किया, ताकि कृषकों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाया जा सके।
*■ सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर लाभुकों के बीच निम्नलिखित परिसम्पतियों का वितरण, शिलान्यास व उदघाटन किया गया….*
इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान मत्स्य विभाग द्वारा केन्द्र प्रायोजित ब्लू रिवॉल्युशन योजना के तहत (पांडे दुकान के पास) रिटेल फिश मार्केट का उदघाटन, राज्य योजना अन्तर्गत मत्स्य विपणन योजना के तहत पालोजोरी खुदरा मछली बाजार का उदघाटन किया गया। साथ हीं ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, देवघर द्वारा बांक आर0ई0ओ0 रोड से गोराई भाया अराजी आमगाछी तक पथ निर्माण, पी0डब्लू0डी0 पथ पिपरा से प्रधानीमोड़ भाया पट्टाजोरी जयंती नदी तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, पी0डब्लू0डी0 पथ गौरीपुर से खसपैका भाया बैंगी तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य एवं पी0डब्लू0डी0 पथ से मांझी मटैरिया तक पथ निर्माण कार्य। ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल देवघर की ओर से देवघर जिला के मोहनपुर प्रख�