जिला प्रशासन की आदेश की उड़ी धजिया

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
जिला प्रशासन की आदेश की उड़ी धजिया
बाढ जिला प्रशासन द्वारा यह आदेश निकल गया था कि मकर संक्रांति के अवसर पर 14 और 15 जनवरी को गंगा नदी में नाव परिचालन पर पूर्णता रोक रहेगी उमानाथ गंगा घाट पर जिला प्रशासन की आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए नाविक यात्री को लेकर इस पर से उसे पर जा रहे हैं। जिला प्रशासन का उन्हें भय ही नहीं दिख रहा और इसे देखने वाला कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं है। यदि कोई हादसा होती है तो उसका जिम्मेदार कौन। हालांकि भीड नियंत्रित करने के लिए पुलिस ब उसके बाद भी नाविक को नाव परिचालन से रोकना मुनासिब नहीं समझते हैं।

जिला प्रशासन की आदेश की उड़ी धजिया
Comments (0)
Add Comment