जज का अर्दली निकला बड़ा कलाकार, कमर में लगाए रखता था QR कोड, वकीलों से लेता था बख्शीश, ये शख्स इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) में अर्दली है और ये अदालत परिसर के अंदर वकीलों से Paytm के जरिए पैसे यानी बख्शीश लेता था। इसकी खास बात ये थी कि ये अपनी कमर में QR कोड लगा कर रखता था.