# देवघर से के•डी दास #
देवघर :- कबड्डी लीग दुनिया मे दूसरे नंबर पर देखी जाती है।पहले के मुकाबले अभी के कबड्डी में भविष्य बहुत ज्यादा है।फिर से कबड्डी में स्वर्णिम युग की शुरुआत हो गयी है।क्रिकेट सिर्फ महेंद्र सिंह धौनी की वजह से देखता हूँ।ये बाते अर्जुना अवार्डी और भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान दीपक हुड्डा ने कही है।पहली बार देवघर में आयोजित हुए कबड्डी प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले को यादगार बनाने दीपक हुड्डा देवघर आए थे।अपने एक दिवसीय दौरे पर आए दीपक हुड्डा ने फाइनल मैच का भरपूर आनंद उठाया।नगर स्टेडियम में आयोजित फाइनल मुकाबला बिलासी टाइगर और जसीडीह जांबाज़ टीम के बीच खेला गया।मैच में शुरू से ही मजबूत पकड़ बनाते हुए बिलासी की टीम ने एक तरफा 99-28 के अंतर से मैच जीत कर चैंपियनशिप का खिताब जीता।विजेता,उप विजेता टीम को इंडियन कबड्डी टीम के कप्तान दीपक हुड्डा द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।इससे पहले दीपक हुड्डा का देवघर वासियों ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।न्यूज़ पोस्ट से बात करने के दौरान इन्होंने कहाँ की झारखंड में आकर अच्छा लगता है।खुशी है यहां कबड्डी को बढ़ावा मिल रहा है।वैसे तो ये क्रिकेट खेल को पसंद नहीं करते हैं लेकिन माही यानी महेंद्र सिंह धौनी की वजह से सिर्फ क्रिकेट देखते हैं।इन्होंने कहाँ कि पहले की कबड्डी और आज की कबड्डी में दिन रात का फर्क है।पहले खिलाड़ी के भविष्य को लेकर घरवाले को चिंता रहती थी लेकिन अभी क्रिकेट की तरह कबड्डी में भी बहुत भविष्य है।इन्होंने कहा कि कबड्डी प्रीमियर लीग ने इस खेल को फिर से स्वर्णिम युग में ला दिया है।खासकर खिलाड़ी की प्रतिभा को निखारने और उसे एक प्लेटफार्म देने के लिए प्रीमियर लीग काफी है।पहले इस खेल में नॉर्थईस्ट या बड़े शहरों के खिलाड़ी ही खेलते थे लेकिन अब देश के प्रत्येक जिला में कबड्डी के अच्छे खिला