बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
कचरा में आग लगने से एक झोपड़ी जलकर राख आठ बकरी जले
बाढ
बेलछी प्रखंड के सक्सोहरा में रविदास टोला के पास कचरा में आग लगने के बाद आग इतना तेज था कि वहीं पर एक झोपड़ी स्थित था। झोपड़ी में भी आग पकड़ ली आग की लपट इतनी तेज थी की झोपड़ी भी आग के चपेट में आ गई और जलकर राख हो गया झोपड़ी में बंधे 8 बकरी बुरी तरह से जल गया सभी बकरियों की मौत हो गई। घटना की सूचना अग्निशमन को दी गई अग्निशमन की दस्ता मौके पर पहुंचे आग पर काबू पाया।