पटना का कदम कुआं थाना क्षेत्र के पश्चिमी लोहानीपुर इलाका स्थित नारायण कुमार के मकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर सामने वाले घर को भी अपनी जद में ले लिया. इसे देख आसपास के मकानों में मौजूद लोग अपने-अपने मकानों से बाहर निकल कर भागने लगे और इलाके में रहने वाले बच्चे बचाओ बचाओ कर अपने-अपने घरों से बाहर की ओर भाग निकले. वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में कदम उठाने के साथ-साथ अग्निशमन विभाग को इस अगलगी की घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मियों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद प्लास्टिक के गोदाम में लगी आग पर काबू पाया गया. हालांकि, इस घटना में जान माल की हानि नहीं हुई है. आग से लाखों का नुकसान होने का अंदाजा लगाया गया है.