बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
कलयुगी बेटे ने मां और छोटे भाई की पत्नी की बेरहमी से पिटाई
बाढ़ मोकामा के
चिंतामणि चक गांव में कलयुगी पुत्र के द्वारा अपने ही मां और छोटे भाई के पत्नी के साथ पिटाई करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़ित मां ने मोकामा थाने में बरे बेटे पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई लेकिन मोकामा थाने कि पुलिस पीड़िता की नहीं सुनी अब पीड़ित महिला अपनी पीड़ा को लेकर बाढ़ के एएसपी कार्यालय पहुंची है। जहां पीड़ित महिला के द्वारा एएसपी को जानकारी दी गई है। जबकि महिला का इलाज बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया पीड़ित महिला शबनम कुमारी ने बताया कि उसने अपने हिस्से की जमीन बेचकर अपना भरण-पोषण करना चाहा तो उसके बड़े बेटे के द्वारा उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। जिसका सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है। मां शबनम कुमारी ने बताया बड़े बेटे और उसके परिवार के द्वारा उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता है ।तथा छोटे भाई के पत्नी को भी मारपीट किया गया है। लिहाजा परिवार इस घटना से काफी डरे सहमे हैं। और न्याय की गुहार लगा रहा है।