कंकडबाग अंचल कार्यालय में गुंडागर्दी, फूटपाथ दुकानदार की बेरहमी से पिटाई अतिक्रमण के नाम पर नगर निगम वसूल रहा है रंगदारी

 

कंकडबाग अंचल कार्यालय में गुंडागर्दी, फूटपाथ दुकानदार की बेरहमी से पिटाई
अतिक्रमण के नाम पर नगर निगम वसूल रहा है रंगदारी
स्थानीय थाने ने शिकायत पर नहीं किया कोई कार्यवाई, पावती देने से किया इंकार

पटना: 18 अप्रैल : आज दिनाक 18/04/ 2022 को दोपहर 12 बजे पाटलिपुत्र सपोर्ट काम्प्लेक्स के निकट, गायत्री मंदिर रोड में अतिक्रमण हटावो दस्ते में शामिल बबलू सिंह, उमाशंकर व अन्य के द्वारा अनाप सनाप फाइन काटा जा रहा था | ज्यादा पैसे लेकर कम पैसे का रशीद दिया जा रहा था | फूटपाथ दुकानदार के द्वारा इसका विरोध किया गया एवं चन्दन कुमार नामक एक दुकानदार इस घटना का विडियो बना रहा था| बबलू सिंह ने इसके लिए मन किया एवं चन्दन के साथ हाथा पाई की | चन्दन ने इस घटना का report स्थानीय थाने में किया | हालाँकि, थाने में लिखित शिकायत के बाद भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, थाने में कहा गया की इस तरह की घटना आये दिन होती रहती है| | वेंडर्स इस घटना की शिकायत लेकर जब कंकरबाग अंचल कार्यालय पहुचे तो उक्त सभी व्यक्ति अंचल में मौजूद थे| इन्होने यह कहते हुए की थाना में शिकायत करेगा – गेट बंद कर दिया एवं डंडे में चन्दन की पिटाई की जिससे वह काफी जख्मी हुआ है| चन्दन नासवी कार्यालय में दोपहर ३ बजे पंहुचा जहाँ नासवी के मदद से उसका मेडिकल जाँच करवाया गया एवं मामले की जानकारी नगर आयुक्त को भी डी गई||
नासवी के राष्ट्रीय समन्वयक श्री अरबिंद सिंह ने कहा की यह अत्यंत दुखद है की सरकारी कार्यालय में संगठित अपराध हो रहे है एवं दुकानदारों में एक दहशत का माहौल बनाने का कोशिस की जा रही है| उन्होंने नगर आयुक्त से इस घटना की जाँच कर शीघ्र संज्ञान लेते हुए दोषी कर्मचारी को वर्खास्त करने की मांग की |
नासवी ने इस सन्दर्भ में माननीय मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, उप मुख्य मंत्री तार किशोर प्रसाद, सचिव, नगर विकास व आवास विभाग, व जिलाधिकारी, पटना को पत्र लिख कर न्याय की मांग की है| यदि 48 घंटे के भीतर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो नासवी इस मामले को मानवाधिकार योग के समक्ष उठाएगा एवं नगर निगम के अकर्मण्यता के विरुद्ध एक सघन आन्दोलन चलाएगा|

 

BiharKankarbaghNigam