बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
कार्तिक पूर्णिमा को लेकर गंगा घाट पर उमरी श्रद्धालुओं की भीड़
बाढ़ बाढ़ के सुप्रसिद्ध घाट उमानाथ गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। लगभग 75000 श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर भगवान भोले की पूजा अर्चना की बता दें कि यहां राज्य के विभिन्न जिलों से लोग ,गया, नवादा बिहार शरीफ शेखपुरा आदि जिलों से लोग आते हैं और गंगा स्नान करते हैं। वही अनुमंडल प्रशासन द्वारा गंगा घाटों पर सुरक्षा और शांति को लेकर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है। साथ ही साथ गंगा में गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम भी भ्रमण सील है ताकि कोई घटना दुर्घटना होने पर बचाया जा सके। अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि घाटों पर मेले को नियंत्रित करने के लिए अस्थाई रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी की नियुक्ति की गई है। ऐसी मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा को गंगा स्नान करने के बाद श्रद्धालु तुलसी पूजन आमला पूजन विष्णु पूजन करने के बाद ब्राह्मणों को भोजन वस्त्र और अनाज दान करने का आज काफी महत्व है।
बाइद कुंदन कुमार एसडीएम बाढ़