बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह का रोड शो
बाढ केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह का रोड शो हुआ सब नीम से लेकर बाहापर तक रोड शो करेंगे इस दौरान जगह-जगह सैकड़ो कार्यकर्ता और समर्थक ने फूलमाला पहनकर उनका भवय स्वागत किया इस दौरान अस्पताल चौक सैकड़ो समर्थक हाथ में माला लिए और बैड बजे के साथ उनके स्वागत में खड़े दिखे कचहरी चौक पर भीड काफी कार्यकर्ता मौजूद थे दोनों एक ही गाड़ी में सवार थे गाड़ी से ही हाथ हिला कर अनंत कुमार सिंह ने अभिवादन किया कार्यकर्ता सड़क पर सुबह से ही खड़ेथे। दोनों नेता एक ही गाड़ी में सवार दिखे जल गोविंद चौक पर मुखिया पति अरविंद कुमार भगत ने फूलमाला पहनकर भाव स्वागत किया