इंडिया सिटी लाइव( पटना ) 15.07.21: कोरोना के मामले देश में कम हुए है लेकिन रविवार को समाप्त हुए सप्ताह में गिरावट की दर काफी धीमी हो गई है। केरल समेत पांच राज्यों में पिछले सात दिनों की तुलना में ताजा मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। वहीं महाराष्ट्र और असम में कोरोना मामलों में मामूली कमी देखी गई है। यह रिपोर्ट चिंताजनक है।
देश में जुलाई 5-11 के बीच 2 लाख 90 हजार कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए। कोरोना केस की रफ्तार में गिरावट का धीमा होना चिंताजनक है क्योंकि भारत में अभी भी प्रति दिन 40,000 से अधिक मामलों का औसत है। पिछले सप्ताह का औसत 41,256 था जबकि पिछले सप्ताह यह 43,668 था।केरल के मामले को देखकर चिंता बढ़ी है जहां पिछले सप्ताह राज्य में कुल 91 हजार 652 मामले सामने आए। यहां कोरोना मामलों में 8.1% का इजाफा देखने को मिला। राज्य में बढ़ते मामलों का यह लगातार दूसरा सप्ताह था।महाराष्ट्र में भी बड़ी संख्या में मामले दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं देश के पूर्वोत्तर में अरुणाचल प्रदेश में 5-11 जुलाई के दौरान मामलों में 43.8% की वृद्धि हुई, इसके बाद मिजोरम में 42.9% की वृद्धि हुई। मणिपुर में संक्रमण में 26.6% की वृद्धि हुई, जबकि त्रिपुरा में 7.9% की वृद्धि देखी गई।देश में दूसरी लहर के पीक पर जाने के बाद वीकली रिपोर्ट में यह अब तक की सबसे कम गिरावट है। पिछले सप्ताह (28 जून -4 जुलाई) में 11.4% की गिरावट देखी गई थी जबकि उससे पहले के सप्ताह में 18.6% की गिरावट दर्ज की गई थी।