खाद के लिये बवाल… सिष्टम पर सवाल…

खाद के लिये बवाल…
सिष्टम पर सवाल…

बिस्कोमॉन के सेंटर पर जुटी सैंकड़ो किसानों की भीड़..

सुबह छः बजे से ही लाईन में लगे है किसान..

बारह बजे खोला गया सेंटर..

जिले में खाद की कमी और किल्लत से परेशान है किसान..

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट

 

 

बक्सर जिले में किसानों को खाद के लिए खासी परेशानी उठानी पड़ रही है .. जिले में खाद की किल्लत के चलते जहां सैकड़ों किसानों को दूरदराज जाकर खाद की व्यवस्था करनी पड़ रही है वही महंगे दामों पर मिल रहे खाद्य आज किसानों की कमर तोड़ रहे हैं ..वहीं दूसरी तरफ इतनी समस्याओं के बाद भी जिला प्रशासन के लिए यह मुद्दा गंभीर नहीं दिखता ..जहां सरकारी कार्यालयों में मनमानी आज भी व्याप्त है और खाद की रेक पहुंचने के बाद भी बिस्कोमान का कार्यालय 12:00 बजे खोला जाता है वहीं दूसरी तरफ व्यवस्था से त्रस्त किसान 6:00 बजे से ही बिस्कोमान के परिसर में जाकर कतार में खड़े हैं और सेंटर खोलने का इंतजार कर रहे हैं सरकार से निराश हो चुके किसान आज अपनी कृषि के लिए अपनी ही बनाई गई व्यवस्था से संघर्ष करते दिख रहे हैं.. बक्सर के बाजार समिति रोड के बिस्कोमान सेंटर में आज सुबह 6:00 बजे से ही लाइन में लगे किसानों ने टाइम एट को बताया कि सरकारी आदेशों के बाद भी किस तरह से जिले में खाद की किल्लत और कालाबाजारी का खेल जारी है जिसके कोप भाजन सीधे-साधे किसान बन रहे हैं

BiharBuxarKhad