खैनी के लिऐ हुई जोरदार मारामारी..
वाह रे बिहार वाह रे बिहारी…
खैनी मांगने पर भिड़े दो गुट..
खूब चले लाठी ड़डे..दो घायल…
बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..
27/4/2022
बिहार में झगड़ें कई तरह से होते देखे गये है कभी वर्चस्व कभी दुश्मनी तो कभी भोज में भी झगड़े देखज गये है पर बक्सर जिले में हुऐ इस घटना ने सबको हैरत में डाल दिया.. खैनी को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. मामला जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकठा गांव का है. यहां सोमवार को खैनी देने से मना करने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई. जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को पीटा दिया. इसको लेकर दूसरा पक्ष भी लाठी-डंडे चलाने लगे. दोनों तरफ से जमकर लाठियां भांजी. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
खैनी नहीं देने पर हुई मारपीट की घटना के संबंध में पीड़ित श्यामपति चौबे ने कहा कि मैं अपना काम निपटा रहा था. तभी गांव के ही रहने वाले अरविंद चौबे उर्फ सोनू चौबे आए और मुझसे खैनी मांगने लगे. मैंने मना किया तो वे मुझसे कहासुनी करने लगे और भिड़ गए. जब मारपीट शुरू हुई तो उनकी तरफ से गोलू, परशुराम समेत कुल चार लोग आकर मुझे और मेरे भतीजे कृष्णा चौबे को मार-मार कर घायल कर दिया. इस घटना के परिजनों ने सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.