खलिहान में अग्नितांडव… मायूसी में किसान.. फसल में लगी आग नें फेरा उम्मिदों पर पानी.

खलिहान में अग्नितांडव… मायूसी में किसान..
फसल में लगी आग नें फेरा उम्मिदों पर पानी…

प्रचंड गर्मी में अब तेज हुआ अग्नि का प्रकोप..

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..
15/2/2022

बक्सर जिले में प्रचंड गर्मी और लू चलने के साथ ही अब अगलगी की घटनाओं ने भी किसानों के लिए परेशानी खड़ी करनी शुरू कर दी है.. आए दिन हो रही आग लगी की घटनाओं से जहां किसानों को काफी क्षति हो रही है वही उन्हें जीविकोपार्जन के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है.. ताजा मामला बक्सर के इटाढ़ी थाना से जुड़ा है जहाँ बधार मैं कटाई के दौरान हार्वेस्टर से निकली चिंगारी ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और लगभग 200 एकड़ की फसल जलकर राख हो गई किसान प्रयास करते रहे हाथ पाव मारते रहे और आग बुझाने का प्रयास करते रहे लेकिन तेज चलती हवाओं और प्रचंड गर्मी ने आग पर काबू नहीं पा ने दिया और देखते ही देखते किसानों का सपना जलकर स्वाहा हो गया स्थानीय किसानों ने बताया कि बधार में हार्वेस्टर से खेतों की कटाई चल रही थी उसी दौरान एक चिंगारी निकली और आग लग गई आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और घंटे भर में लगभग 200 एकड़ की फसल जलकर स्वाहा हो गई ऐसे में किसानों के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती है और वह प्रकृति को कोसते नजर आ रहे हैं.. हालांकि यह पहली घटना नहीं है जिले में तेज हवाओं के चलने के बाद लू की समस्या से यहां के किसान हमेशा स्वस्थ रहते हैं और आग लगी की घटनाएं हमेशा होती हैं लेकिन इसके लिए प्रशासन द्वारा बंदोबस्त नहीं करना एक बड़ी समस्या है जिससे किसान रोज दो-चार हो रहे हैं ..अगलगी में गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग ने देखते देखते भीषण रूप अख्तियार कर लिया.. तेज हवाओं एवं कड़ी लु में काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पंप सेट चालू कर पाया आग पर काबू, वही ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची तीन दमकल की गाड़ियां, मामला अतरौना पंचायत के गदाईपुर- भितिहरा एवं शाहीपुर गांव के पास की है सूचना पाकर इटाढी वी डि ओ अमर कुमार एवं अंचलाधिकारी रजनीकांत मौके पर पहुंचकर फसल क्षति का जायजा ले रहे हैं..

BiharBuxarKhalhanPani