खंदा से युवक का सब बरामद इलाके में सनसनी

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
खंदा से युवक का सब बरामद इलाके में सनसनी

बाढ थाना क्षेत्र के बेढ़ना टू लेन किनारे खंदा में राहुल नामक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक राहुल कुमार बेलछी थाना के एकड़ंगा गांव का रहना वाला था जो 7जुलाई की रात से लापता जिसकी सूचना परिजन ने थाने में दर्ज कराई थी घटना की सूचना पर सहायक पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में हत्या की बात सामने आ रही है।मृतक का लास्ट कॉल जिस नंबर पर किया गया वो बाढ़ के कोंदी का बताया जा रहा है।पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। जांच के बाद मामला स्पष्ट हो जाएगा बाइट _परिजन

खंदा से युवक का सब बरामद इलाके में सनसनी