किलकारी बाल भवन, दरभंगा सह +2 आर.एन. एम. बालिका उच्च विद्यालय : गणतंत्र दिवस समारोह

किलकारी बाल भवन, दरभंगा सह +2 आर.एन. एम. बालिका उच्च विद्यालय : गणतंत्र दिवस समारोह
गणतंत्र दिवस पर गणतंत्र को मजबूत करने हेतु बच्चों की मानसिकता को समझने की शपथ।

+2 आर.एन. एम. बालिका उच्च विद्यालय और किलकारी बिहार बाल भवन की ओर से मनाया गया 73वां गणतंत्र
दिवस, कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए |

दिनांक 26/01/2022 को 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर +2 आर.एन. एम. बालिका उच्च विद्यालय परिसर में विद्यालय परिवार और किलकारी बिहार बाल भवन की ओर से संयुक्त रूप से गणतंत्र दिवस समारोह हुआ | विद्यालय के प्राचार्य श्री सिया राम यादव द्वारा झंडातोलन पश्चात् लॉक डाउन के नियमो और शर्तों को ध्यान में रखते हुए “राष्ट्र गान” एवं “जय जन भारत” गीत की प्रस्तुती स्वयं प्रशिक्षको एवं कर्मियों द्वारा दी गयी । प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय गणतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को शपथ लेना चाहिए | मजबूत गणतंत्र के लिए एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।
किलकारी बाल भवन के प्रमंडलीय समन्वयक श्री प्रणव भारती ने कहा कि बच्चों के अंदर देश प्रेम की भावना को कूट-कूट कर भरने की जरूरत है। साथ-साथ उन्हें क्रिएटिव बनाने के लिय मानसिक स्थिति को समझना बहुत जरुरी है, क्योंकि आज के बच्चे देश के भविष्य हैं।
इस अवसर पर किलकारी बाल भवन के सहायक लेखा पदाधिकारी आनंद किशोर सहित किलकारी के सभी प्रशिक्षक और स्कूल के सभी शिक्षक व कर्मी मौजूद थे ।

 

BiharDarbhangakilkari