किलकारी के माध्यम से शैक्षणिक भ्रमण हेतु श्री प्रणव भारती (सी. पी. सी.) ने शुभ यात्रा की कामना के साथ हरी झंडी दिखा कर कुल 100 बच्चों को राजगीर के लिए रवाना किये।
दिनांक 20 /02/2023 सुबह 6:00 बजे श्रीमती स्नेहा रानी सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी किलकारी, दरभंगा, श्री आनंद किशोर सहायक लेखा पदाधिकारी किलकारी, दरभंगा तथा सभी किलकारी प्रशिक्षक, कर्मियों की देख रेख में शैक्षणिक भ्रमण हेतु कुल 100 बच्चे राजगीर के लिए प्रस्थान किये। बच्चों के साथ यात्रा में शामिल किलकारी प्रशिक्षकों तथा कर्मियों के नाम इस प्रकार हैं – रौशन कुमार, वीरेंद्र कुमार, वेद प्रकाश राम, राधा देवी, रेशमी कुमारी, चांदनी कुमारी, अंशु कुमारी।
इस भ्रमण में मुख्यतः 16+ से ऐसे बच्चों को शामिल किया गया, जो लगातार किलकारी से जुड़ कर प्रशिक्षण लिए और विशेष गतिविधियों में अपना योगदान देते हुए अपने – अपने विधा में विशेष उपलब्धि हासिल की। इन बच्चों के फेयरवेल पूर्व किलकारी की ओर से आपार स्नेह स्वरूप शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया।
किलकारी द्वारा बच्चों की सृजनात्मक क्षमता को निखारने के साथ शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से खुले वातावरण में इतिहास, विज्ञान और प्रकृति के समन्वय को समझाने का प्रयास करते हुए, समूह में रहकर कार्य करने तथा नायक बनने के गुणों को विकसित करने की सकारात्मक पहल की गई है।
श्री प्रणव भारती
(प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक किलकारी, दरभंगा)।