किलकारी ने “अन्तराष्ट्रीय बाल दिवस” के अवसर पर भव्य समारोह के दौरान सम्मानित किए चित्रकला प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों एवं किलकारी के विशेष बच्चों को।

किलकारी ने “अन्तराष्ट्रीय बाल दिवस” के अवसर पर भव्य समारोह के दौरान सम्मानित किए चित्रकला प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों एवं किलकारी के विशेष बच्चों को। किलकारी बिहार बाल भवन, दरभंगा में “तितली राष्ट्रीय बाल दिवस” के अवसर पर आरम्भ किये गए कार्यक्रमो की समाप्ति दिनांक 20/11/2022 को “अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस” के अवसर पर मुख्य मंचीय प्रस्तुति के साथ किया गया। दोपहर 03:00 बजे से सुसज्जित मंच पर कार्यक्रम का आयोजन आरम्भ हुआ।
अतिथियों के आगमन पश्चात श्री प्रणव भारती जी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत पौधा एव मिथिला पिंटिंग भेंट कर सम्मानित किये|
मुख्य अतिथि श्रीमती माला झा, ग्लोबल एग्जिक्यूटिव हेड मिथिला डायस्पोरा भारत मिडिया (अमेरिका), डॉ. ए. एन. जैसवाल, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ, दरभंगा, डॉ. लावण्य कीर्ति सिंह (काव्या) डीन, संगीत एवं नाट्य विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा, श्री पंकज सिन्हा, बाल संरक्षण पदाधिकारी, दरभंगा, श्री भगवान कुमार ठाकुर, चित्रकला विशेषज्ञ के साथ श्री प्रणव भारती प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक किलकारी, दरभंगा, श्री आनंद किशोर सहायक लेखा पदाधिकारी किलकारी, दरभंगा एवं सुश्री स्नेहा रानी सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी किलकारी, दरभंगा ने बच्चों के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्दघाटन किया। इसके पश्चात “मंगलाचरण गीत” एवं “स्वागत गीत” की प्रस्तुती संगीत विद्या के बच्चों द्वारा हुई|
श्री प्रणव भारती ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथियों को अपने महत्वपूर्ण समय देने के लिए धन्यवाद किये और किलकारी द्वारा बच्चों के लिए सृजनात्मक कलाओ को और बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त किये | वही मुख्य अतिथियों ने अपने भाषण में किलकारी की गतिविधियों की सराहना करते हुए ज्यादा से ज्यादा अपने सहयोग का आश्वाशन दिया|
इसके पश्चात रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमे कुल 25 कार्यक्रम की प्रस्तुती बच्चों द्वारा की गयी| नाटक, संगीत तथा नृत्य शामिल थे |
अतिथियों द्वारा सम्मानित किये जाने वाले बच्चों की सूचि इस प्रकार है –
• चित्रकला प्रतियोगिता के सभी चयनित मुख्य तीन बच्चों को सम्मान
• किलकारी के विशेष छ: बच्चों को सम्मान (विद्यावार )
• किलकारी के विशेष (दिव्यांग) पांच बच्चों को सम्मान
• सवेदनशील बच्चों को सम्मान
• राष्ट्रीय स्तर के बच्चों को सम्मान
• राज्य स्तर के बच्चों को सम्मान
ज्ञातव्य हो कि पूर्व में कुल चार प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों के लिये विभिन्न मनोरंजक और सृजनात्मक कार्यक्रम शामिल थे।जो इस प्रकार है-
• 14/11/22 – बाल दिवस (बाल भवन, 02 स्लम क्षेत्र, बाल केंद्र, बीरा सुंदरपुर, पर्यवेक्षण गृह एवं बाल गृह)।
• 16/11/22 – चित्रकला प्रतियोगिता ( सरकारी/ गैर सरकारी विद्यालय)
• 18/11/22 – बचपन थीम आधारित झांकी।
• 20/11/2022 – मुख्य मंचीय प्रस्तुति।

मंच सञ्चालन बहुत ही शानदार तरीके से श्रुति मिश्र औए सूरज कुमार ने करते हुए उपस्थित लोगो को अपने वक्तव्य से आकर्षित किया |

यह जानकारी देना आवश्यक है कि बच्चों को वर्ग के आधार पर दो स्तर पर विभक्त किये गये थे और उसी आधार पर चयनित किये गये थे | सरकारी एव गैर सरकारी स्कूल के मुख्य दोनों स्तर पर दस – दस बच्चों का चयन हुआ। पुरस्कृत करने हेतु शील्ड, मैडल, प्रमाण पत्र और उपहार प्रदान किये गये | बाकि सभी बच्चों को सहभागिता पत्र प्रदान किया गया | चयनित बच्चों के नाम पद और विद्यालय के नाम इस प्रकार से है –
वर्ग 06 – 08 तक में चयनित बच्चे-

1. आर्या श्री
1st रोज पब्लिक स्कूल
2. तन्नु झा
2nd होली मिशन स्कूल
3. अपूर्वा आदित्य
3rd रोज पब्लिक स्कूल
4. जेबा जमाली
4th होली मिसन
5. मनीषा कुमारी
5 th रा. म. विद्यालय डरहार
6. नव्या कुमारी
6th रा. म. वि. बेंता बालक
7. आनंद कुमार चौधरी
7th सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल
8. दीक्षा कर्ण
8th होली मिसन स्कूल
9. अर्नव राज
9th होली मिसन
10. छोटू कुमार पासवान

10th रा राजकीय कृत मध्य विद्यालय, बलभद्र पुर

वर्ग 09 – 10 में चयनित बच्चे –

1. मुस्कान कुमारी
1st +2 एम. के. पी. विद्यापति मध्य विद्यालय
2. काजल कुमारी
2nd +2 पूर्वांचल हाई स्कूल
3. वैष्णवी कुमारी
3rd +2 एम. के. पी. विद्यापति हाई स्कूल
4. ख़ुशी कुमारी
4th +2 एम. के. पी. विद्यापति हाई स्कूल
5. दीपिका कुमारी
5 th आर. एन. एम. +2 गर्ल्स हाई स्कूल
6. मो. हसनयन अली
6th +2 सफी मुस्लिम हाई स्कूल
7. श्रेया कुमारी
7th आर. एन. एम. +2 गर्ल्स हाई स्कूल
8. विशाखा रानी
8th होली मिसन स्कूल
9. श्रुति कुमारी
9th होली मिसन स्कूल
10. जैनब फहरिन
10th आर. एन. एम. +2 गर्ल्स हाई स्कूल

समारोह में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने सहभागिता दिखाई|

प्रशिक्षक तथा प्रशिक्षिका श्री रमन कुमार सिंह, श्री राम उदगार पासवान, श्री पवन कुमार, श्री वेद प्रकाश राम श्री मुकेश पासवान, श्री वीरेंद्र पासवान, श्रीअमरजीत रॉय, श्रीमती राधा कुमारी, श्रीमती रेशमी कुमारी, सुश्री चांदनी कुमारी, सुश्री अंशु कुमारी, सफाई कर्मी श्रीमतीअनीता देवी एवं रीना देवी
सुरक्षा कर्मी रामबाबू मंडल, श्री कांत कुमार, रौशन कुमार एडमिशन इन्चार्ज श्रीमती काजल कुमारी ने श्री प्रणव भारती एवं श्री आनन्द किशोर के देख रेख में इस आयोजन को सफलता के साथ पूरा किया |
समारोह का समापन श्री आनंद किशोर ने किया | स्लम क्षेत्र, वाजितपुर तथा डरहार, बाल केंद्र बीरा एव अन्य विद्यालयों के अतिरिक्त किलकारी समेत कुल 800 बच्चों ने भाग लिया | बच्चों के अभिभावक भी बढ़ चढ़ कर शामिल हुए |

 

किलकारीकिलकारी ने "अन्तराष्ट्रीय बाल दिवस" के अवसर पर भव्य समारोह के दौरान सम्मानित किए चित्रकला प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों एवं किलकारी के विशेष बच्चों को।