किन्नरों ने डालसा के समक्ष रखी अपनी समस्या*

*किन्नरों ने डालसा के समक्ष रखी अपनी समस्या*

 

चौसा से प्रह्लाद शर्मा की रिपोर्ट

28/10 2021

चौसा. प्रखंड के बहादुरपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बक्सर द्वारा आयोजित विधिक जागरूकता कार्यक्रम में किन्नरों द्वारा अपनी समस्याओं को रखा गया. डालसा सचिव सह न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार तिवारी द्वारा पूरे बक्सर जिला के सभी गांवों में पारा विधिक स्वयंसेवकों, विद्वान अधिवक्ताओं,विधि छात्रों, समाजसेवी के सहयोग से नालसा, बालसा एवं डालसा के योजनाओं संबंधित जानकारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस जागरूकता अभियान के साथ ही लोगों की समस्याओं का भी आवेदन पत्र जमा किया जा रहा है. ताकि उनकी समस्या का शीघ्रता शीघ्र निष्पादन किया जा सके. समस्याओं का आवेदन पत्र महिला एवं पुरुष द्वारा जमा किया जा रहा है. लेकिन किन्नरों द्वारा आवेदन पत्र जमा नहीं किया गया था. जबकि नालसा द्वारा किन्नरों के बीच भी विधिक जागरूकता करने का निर्देश के तहत बक्सर जिला में सभी किन्नरों के बीच विधिक जागरूकता एवं समस्या आवेदन पत्र जमा कराए गए. पारा विधिक स्वयंसेवक एस के पाण्डेय द्वारा आयोजित विधिक जागरूकता कार्यक्रम में किन्नरों ने मुख्य रूप से भूमि बेदखल करने की समस्या बताई. जिसे डालसा सचिव सह न्यायाधीश द्वारा उसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर उन सभी की आवंटित भूमि पर दखल कराने की बात कही गई.

bihar NewsBuxar