किसानों की सूची अपलोड कराने को लेकर बैठक आयोजित*

*किसानों की सूची अपलोड कराने को लेकर बैठक आयोजित*

 

चौसा. किसान अधिकार मंच के बैनर तले गुरूवार को यादवमोड़ स्थित प्रधान कार्यालय में क्षेत्र के किसानों की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्रीभगवान राय ने की. बैठक में मौजूद किसानों द्वारा कहा गया कि राज्य के सभी प्रखंडों एवं जिलों के किसानों का किसान सलाहकार द्वारा धान अधिप्राप्ति के लिए पंचायत में घूमकर किसानों को सर्वे कर सूची बनाकर सहकारिता विभाग के पोर्टल पर अपलोड करते हुए राज्य सरकार में भेजें जिसमें एक भी किसान को नहीं छोड़ना है.सूची अपलोड करने का अंतिम तिथि 31अक्टूबर है.परंतु कोई भी किसान सलाहकार किसी भी किसान का डाटा तैयार नहीं किए हैं. किसान जब कृषि विभाग और सहकारिता विभाग में कोई जानकारी हेतू जाते है तो वहाँ ना तो कोई कर्मचारी दीखता है और ना हीं पदाधिकारियों से भेंट हो पाता है. जिससे किसानों के लिए चलाई जा रही अन्य हितकारी योजनाओं की जानकारी तक नहीं मिल पाता. किसानों ने समय रहते धान अधिप्राप्ति हेतू किसानों की सूचि अविलंब अपलोड कराने की मांग जिला पदाधिकारी से की है.

bihar News