बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
कोंदी पंचायत भवन में तोड़फोड़, हमलावर की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध, पंचायत का कामकाज ठप
बाढ़ ।पंडारक प्रखंड के कोंदी ग्राम पंचायत भवन में तोड़फोड़ कर मुखिया मनोज राम को धमकी देने के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत भवन के कामकाज को ठप कर दिया है। पुलिस पर ग्रामीणों ने शिथिलता बरतने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही रामा यादव ने ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया और तोड़फोड़ की ।इस दौरान आरोपी मुखिया मनोज राम को खोज रहा था। उसने सरेआम मुखिया को जान मारने धमकी दी है। मुखिया के नहीं मिलने पर आरोपी उसके निजी आवास पर जाकर परिजनों के साथ बदसलूकी की ।इसके बाद कार को ईट से मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। बदमाश की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस घटना को लेकर थाने में सूचना दी गई है ।लेकिन पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इसके विरोध में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत कार्यालय का कामकाज ठप कर दिया है।ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस आरोपी के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है ।वहीं मुखिया और परिजनों में भय व्याप्त है ।
बाइट ग्रामीण एवं मुखिया का भाई शंभू नाथ