कोंदी पंचायत में कचरा प्रबंधन योजनाओं का किया गया उद्घाटन

बाढ़/अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट कोंदी पंचायत में कचरा प्रबंधन योजनाओं का किया गया उद्घाटन

बाढ़। पंडारक प्रखंड के कोंदी पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना का शुभारंभ अधिकारियों ने किया। इस मौके पर मुखिया मनोज राम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी विपुल भारद्वाज और अंचल पदाधिकारी महेंद्र शुक्ला को शॉल और मोमेंटो देकर ग्रामीणों की ओर से सम्मानित किया ।अधिकारियों ने कहा कि गांव में कचरा प्रबंधन को लेकर विशेष योजना शुरू की गई है ।स्वच्छ वातावरण से स्वच्छ विचार का शुभारंभ होता है। इसलिए ग्रामीणों से आग्रह है कि वह अपने अपने घरों के पास गंदगी और स्वच्छता को लेकर हमेशा सजग रहें ।कार्यक्रम में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मुकेश शर्मा, स्वच्छता प्रखंड समन्वयक हेमंत कुमार सिन्हा एवं कई वार्ड सदस्य मौजूद थे। कचरा वाहन को हरी झंडी देकर अधिकारियों ने रवाना किया। मुखिया मनोज राम ने बताया कि पंचायत में इस योजना को लेकर काम शुरू किया गया है। गांव की गलियों को सुंदर और गंदगी मुक्त किया जाएगा।
बाइट वीडियो विपुल भारद्वाज

कोंदी पंचायत में कचरा प्रबंधन योजनाओं का किया गया उद्घाटन