कोंदी वाहन पड़ाव के विवाद को लेकर फायरिंग, दो गुटों के बीच जमकर हुई हिंसक झड़प ,कई जख्मी

बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

कोंदी वाहन पड़ाव के विवाद को लेकर फायरिंग, दो गुटों के बीच जमकर हुई हिंसक झड़प ,कई जख्मी

बाढ़ ।बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेढ़ना पूर्वी पंचायत के कोंदी वाहन स्टैंड के पास के पास मनमानी वसूली को लेकर मुखिया राजकुमार एवं अन्य लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई। घटना के दौरान फायरिंग करने का भी आरोप लगाया गया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत के द्वारा कोंदी वाहन स्टैंड स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से निजी जमीन पर स्थापित किया गया था। इसको लेकर विवाद चल रहा था। विपक्षी का आरोप है कि वाहन पड़ाव के नाम पर मुखिया द्वारा जबरन रुपए की वसूली की जा रही थी। इसी को लेकर मुखिया राजकुमार और सौरभ कुमार के परिजनों के बीच सोमवार की सुबह को झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर हमला किया गया। इसी में कुछ लोगों ने देसी कट्टे से फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद भगदड़ मच गई। इस हमले में सौरभ कुमार, दूसरे पक्ष के जितेंद्र कुमार और संजीव कुमार जख्मी हो गए जिन्हें अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया है। सौरभ के परिजन विकास कुमार का कहना है कि मुखिया राजकुमार और उसके समर्थकों ने फायरिंग की है जिसमें वह बाल-बाल बच गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू किया है।

 

कई जख्मीकोंदी वाहन पड़ाव के विवाद को लेकर फायरिंगदो गुटों के बीच जमकर हुई हिंसक झड़प