कुहासे ने की आलू, टमाटर और मिर्च की फसल चौपट, किसान परेशान

बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

कुहासे ने की आलू, टमाटर और मिर्च की फसल चौपट, किसान परेशान

बाढ़। लगातार कुहासे के कारण अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में खेतों में लगी हुई फसले चौपट हो रही है। इसमें आलू ,टमाटर ,मिर्च आदि की फसल झुलस रही है ।किसानों का कहना है कि लगातार घने कुहासे और उससे टपकने वाले पानी के कारण फसलों के पौधे पूरी तरह से झुलस कर सिकुड़ जा रहे हैं ।वहीं टमाटर की फसल पीली हो रही है। काफी लागत और श्रम के बाद फसल किसानों ने लगाई थी ।इस इलाके में आलू, टमाटर और मिर्च के बड़े पैमाने पर खेती की जाती है ।पंडारक के परसावा गांव सहित कई क्षेत्रों के किसान प्रकृति के इस प्रकोप से परेशान हैं। वही फसलों को बचाने के लिए लगातार रासायनिक दवाओं का उपयोग किया जा रहा है जिससे खर्च बढ़ रहा है ।

बाइट किसान

किसान परेशानकुहासे ने की आलूटमाटर और मिर्च की फसल चौपट