क्रिमिनल का एनकाउंटर, UP पुलिस ने मारी गोली

क्रिमिनल अखिलेश कुमार सिंह को यूपी पुलिस ने गोली मार दी है. इसके ऊपर जिला पार्षद के बेटे नवनीत कुमार की हत्या के आरोप में केस दर्ज है. पुलिस ने इसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.घटना उत्तर प्रदेश के अयोध्या की है, जहां सिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी के नागा साधु की हत्या में आरोपित कुख्यात अपराधी अखिलेश कुमार सिंह को यूपी पुलिस ने गोली मार दी है. पुलिस एनकाउंटर में अखिलेश घायल हो गया है. मुठभेड़ के दौरान भागने के क्रम में अखिलेश की गाड़ी रोड पर पलट गई, जिसके बाद वह पुलिस की गोली का निशाना बना. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

कुख्यात अपराधी अखिलेश कुमार सिंह मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिले के मुफ्फलिस थाना इलाके के बाघी गांव का रहने वाला है. इसके ऊपर उसके ही गांव के जिला पार्षद के पुत्र नवनीत कुमार की हत्या के आरोप में केस दर्ज हैं. गौरतलब हो कि पिछले साल 9 नवंबर को जिला परिषद सदस्य मंजू देवी के बेटे पिंटू को अपराधियों ने मुसरीघरारी थाना के गंगापुर में गोलियों से भून डाला था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी. इस केस में कुख्यात अपराधी अखिलेश कुमार सिंह का नाम सामने आया था.

.

bihar NewscriminalencounterupUP POLICE