नया GB Whatsapp ऐप, जानिए क्या इसका इस्तेमाल है सुरक्षित

GB WhatsApp, WhatsApp का ही क्लोन ऐप है। यह WhatsApp का फोर्क्ड वर्जन है। GB WhatsApp थर्ड पार्टी डेवलपर्स को WhatsApp जैसा एक कस्टमाइज क्लोन ऐप बनाने की इजाजत देता है। मतलब WhatsApp यूजर्स को बिल्कुल WhatsApp जैसा ही मैसेजिंग ऐप उपलब्ध कराता है,  जिससे मैसेजिंग, वीडियो और ऑडियो कॉलिंग की जा सकती है। WahtsApp का यह क्लोन ऐप को यूजर्स अपनी सुविधा के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। साथ ही GB WhatsApp में यूजर्स को कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स भी मिलते हैं। इससे यूजर्स को WhatsApp इस्तेमाल में काफी आसानी होती है। लेकिन आपकी सुविधा आपको काफी नुकसान पहुंचा सकती है। बता दें कि GB WhatsApp का इस्तेमाल खतरनाक साबित हो सकता है।

हो सकते हैं नुकसान 

GB WhatsApp आपकी स्मार्टफोन में मौजूद अहम जानकारी को चोरी कर सकता है। साथ ही इसके इस्तेमाल से आपका ओरिजिनल WhatsApp अकाउंट ब्लॉक हो सकता है। बता दें कि GB WhatsApp Google Play Store पर मौजूद नहीं है। इसे ऑफिशियल वेबसाइट या फिर ऑनलाइन पोर्टल से Apk फाइल के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। ऐसे में GB WhatsApp का इस्तेमाल नहीं करना ही बेहतर ऑप्शन साबित होगा। 

APPtechnologyWhatsapp