बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
लाखों रुपए की लागत से लगे तिरंगा लाइट बेकार
बाढ नगर परिषद द्वारा शहर को अंधेरे से मुक्ति दिलाने के लिए एवं सुंदर बनाने के लिए लाखों रुपए की लागत से शहर में हर पोल पर तिरंगा लाइट लगाया गया था ताकि शाम में शहर चकाचक दिखे। लेकिन कुछ दिनों तक तो शहर चकाचक दिखा लेकिन अब शहर के तीन हिस्से मे लगे लाइट जलता ही नहीं है सबके सब बेकार हो चुके हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि नगर परिषद द्वारा अगर इसका मेंटेनेंस होता तो सब लाइट चलते रहता है। लेकिन सरकारी राशि की बर्बादी हुई है जिसे देखने वाला कोई नहीं। लाइट लगा था तो शहर वासी भी खुश थे क्योंकि शहर चकाचक दिखता था लेकिन अब सब बेकार हो गया लोग बताते हैं कि तिरंगा लाइट लगाने में पैसे की लूट हुई।
बाइट तीन स्थानीय नागरिक