लालू प्रसाद से मिलने के बाद बोले तेजप्रताप, बिहार में बहुत जल्द गिर जाएगी बीजेपी की सरकार

इंडिया सिटी लाइव(रांची )26 दिसम्बर:बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने रांची में आज अपने पिता से मुलाकात की। पिता से मिलने काबद तेजप्रताप यादव ने कहा कि पिता की तबीयत को लेकर वे चिंतित थे। उन्होंने कहा कि लालू जी की किडनी ठीक नहीं है और उनकी तबीयत पहले से ज्यादा खराब रहने लगी है।

तेजप्रताप यादव ने कहा कि चुनाव के बाद पिता से आशीर्वाद नहीं लिया था इसलिए आशीर्वाद लेने के लिए आज पिता से मिलने आ गए थे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजप्रताप यादव ने कहा कि  बिहार में बीजेपी सरकार बहुत जल्द गिर जाएगी।

बीजेपी की सरकार को लेकर कहा कि, भाजपा अरुणाचल प्रदेश की तरह बिहार में भी जदयू को तोड़ने वाली है. भाजपा हमेशा अपने सहयोगियों को खा जाती है. जिसके बाद बिहार में राजद सरकार बनाएगी. गौरतलब है कि रिम्स में इलाजरत लालू प्रसाद से मुलाकात करने का दिन शनिवार होता है. इस दिन लालू प्रसाद से तीन लोग मिलते हैं। आज भी तेज प्रताप के साथ सतीश कुमार और बिहार के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद नेता अशोक यादव ने मुलाकात की.

bjp governmentJDUlaloo praadNitish KumarPOLITICStejpratap