राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और मीसा भारती ने बीमार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से 6 घंटे से ज्यादा समय तक मुलाकात की. मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की तबीयत ठीक नहीं है. चेहरे पर सूजन है और सांस लेने में दिक्कत है. तेजस्वी यादव ने कहा कि परिवार के सदस्य होने के नाते हमलोग चाहते हैं कि उनको बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाएं. लालू प्रसाद के लंग्स में पानी जमा होने की जानकारी देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि स्थिति चिंताजनक है. क्रिएटनीन बढ़ गया है.
रिम्स के मेडिकल बोर्ड ने लालू प्रसाद को इलाज के लिए दिल्ली एम्स भेजने का फैसला लिया है. मेडिकल बोर्ड का फैसला जेल अधीक्षक के पास भेजा गया है. इस पर जेल अधीक्षक ने भी सहमति दे दी है. लालू प्रसाद को किसी भी वक्त दिल्ली एम्स भेजा जा सकता है. तेजस्वी यादव ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से बात की है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था को लेकर भी बात हुई है.लालू प्रसाद को दिल्ली भेजने से पहले रिम्स में मेडिकल बोर्ड का बैठक हो रहा था. इस बैठक में आठ विभागों के डॉक्टर शामिल थे. उनके फैसले के बाद ही दिल्ली एम्स भेजने का निर्णय लिया गया. मेडिकल बोर्ड अपनी रिपोर्ट जेल प्रशासन को दे दिया है. जिसके बाद जेल प्रशासन दिल्ली भेजने की तैयारी करेगा.