इंडिया सिटी लाइव(PATNA) 4 जनवरी: कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बिहार में बंद सरकारी स्कूल आज 10 महीने बाद फिर से खुल गए. सोमवार को बिहार के सरकारी स्कूल खुल गए.बच्चो को हैंड सेनीटाइजर और मास्क के साथ स्कूलों में प्रवेश कराया गया. अभी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के खुलने में समय लग सकता है. पहले दिन कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र कम संख्या में स्कूलों में पहुंचे. इस दौरान कोविड-19 रोकथाम संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया.
पटना के बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल में घंटी बजते ही क्लास रूम पहुंचे बच्चे स्कूल खुलने और दोस्तों से मिलने से बच्चों में खुशी की लहर.मुंगेर में भी सरकारी स्कूलों में बच्चों की अच्छी तादाद में क्लास शुरू हुई. बच्चे हैंड सेनीटाइजर और मास्क पहन के क्लास रूम में बैठे हैं